बड़ी खबर- हल्द्वानी के SP ट्रेफिक का कोरोना से निधन, पुलिस विभाग में शोक की लहर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

बड़ी खबर- हल्द्वानी के SP ट्रेफिक का कोरोना से निधन, पुलिस विभाग में शोक की लहर

बड़ी खबर- हल्द्वानी के SP ट्रेफिक का कोरोना से निधन, पुलिस विभाग में शोक की लहर

एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन का कोरोना के चलते निधन हो गया। उनके निधन की खबर आने के बाद से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी है। एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन  अपने अच्छे व्यवहार को लेकर हल्द्वानी में लोगों के बीच जाने जाते थे।


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन का कोरोना के चलते निधन हो गया। उनके निधन की खबर आने के बाद से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी है। एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन  अपने अच्छे व्यवहार को लेकर हल्द्वानी में लोगों के बीच जाने जाते थे।

कोरोना पाजिट‍िव होने के बाद पिछले महीने 27 दिसंबर को हल्‍द्वानी के डा सुशीला तिवारी अस्‍पताल में भर्ती किया गया था। इसके बाद 3 जनवरी को दिल्‍ली के निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनकी हालत में सुधार आया लेकिन इसके बाद उनकी हालात बिगड़ती चली गई। इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट गया। आज 19 जनवरी को दोपहर को उनका निधन हो गया।

डाक्‍टरों के अनुसार उन्‍हें डायब‍िटीज व निमोनिया की शिकायत भी थी। राजीव मोहन का पिछले साल 2019 में ही प्रमोशन हुआ था। इससे पहले भी वह पिथौरागढ़ से लेकर उधम सिंह नगर नैनीताल और हरिद्वार जिले में सेवाएं दे चुके थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे