हल्द्वानी हिंसा पर बड़ा अपडेट, अब एक्शन में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी हिंसा पर बड़ा अपडेट, अब एक्शन में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत

Deepak

आयुक्त दीपक रावत अब एक्शन में आ गए हैं। आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि किसी व्यक्ति को बनभूलपुरा में हुई घटना से संबंधित कोई भी तथ्य, साक्ष्य, बयान दर्ज कराने हो तो वह व्यक्ति एक सप्ताह के भीतर आय़ुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल कैंप कार्यालय,खाम बंगला हल्द्वानी में कार्यालय कार्य अवधि (सुबह 10 से शाम 5) बजे तक अधोहस्ताक्षरी  के समक्ष उपस्थित होकर साक्ष्य सहित बयान अंकित करा सकते हैं।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई घटना की मजिस्ट्रेट जांच के लिए उत्तराखंड शासन द्वारा  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को 10 फरवरी को जांच अधिकारी नामित किया गया है। दीपक रावत को जांच 15 दिन में पूरी कर रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपनी है।

आयुक्त दीपक रावत अब एक्शन में आ गए हैं। आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि किसी व्यक्ति को बनभूलपुरा में हुई घटना से संबंधित कोई भी तथ्य, साक्ष्य, बयान दर्ज कराने हो तो वह व्यक्ति एक सप्ताह के भीतर आय़ुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल कैंप कार्यालय,खाम बंगला हल्द्वानी में कार्यालय कार्य अवधि (सुबह 10 से शाम 5) बजे तक अधोहस्ताक्षरी  के समक्ष उपस्थित होकर साक्ष्य सहित बयान अंकित करा सकते हैं। साथ ही कैंप कार्यालय नंबर 05946-225589 में संपर्क कर सकते हैं।

अब तक 36 उपद्रवी गिरफ्तार

बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। 6 उपद्रवियों को 2 अवैध तमन्चा, 6 जिन्दा कारतूस व 2 खोखे के साथ किया गिरफ्तार, अभी तक कुल 36 उपद्रवियों को भेजा जेल। वहीं 41 शस्त्र धारकों के निरस्त कर शस्त्र थाने में जमा कराए, साथ ही अतिक्रमण स्थल पर नयी पुलिस चौकी की हुई स्थापना।

8 फरवरी  को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना-बनभूलपुरा में 03 अभियोग मु.अ.सं.-21/2024, 22/2024 व 23/2024 दर्ज किये गये हैं।

उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा हरबन्स सिंह, एसपीसिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में वृहद स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है।

पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के पास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 30 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये। इसी कडी में पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त शेष उपद्रवियों में से 6 उपद्रवियों को 2 अवैध तमन्चा, 6 जिन्दा कारतूस व 2 खोखे के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इसके अतिरिक्त उक्त हिंसक घटना के दृष्टिगत बनभूलपुरा क्षेत्र में कुल 120 लाईसेंन्स धारकों के शस्त्र लाईसैन्स निरस्त किये जाने के आदेश के अनुपालन में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 41 शस्त्र जमा किये गये हैं।

24 घंटे में पुलिस चौकी स्थापित

बनभूलपुरा में हुई उक्त हिंसक घटना को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा नया पुलिस थाना खोले जाने की घोषणा की थी। इसी क्रम में तत्काल अनुपालन करते हुए प्रभावी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिये नैनीताल पुलिस द्वारा उक्त अतिक्रमण स्थल पर घोषणा के 24 घण्टे के भीतर ही पुलिस चौकी स्थापित की गयी है। जिसका उद्घाटन हिंसा के दौरान घायल 2 महिला उपनिरीक्षकों द्वारा योगेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र महोदय की उपस्थिति में कराया गया।

चौकी में 01 उप निरीक्षक व 4 कान्सटेबलों की तैनाती की गयी है तथा मौके पर पीएसी व पैरामिलेटरी सुरक्षा बल भी तैनात किये गये हैं। साथ ही उक्त स्थल पर थाने के निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन में भेजा जा रहा है। भविष्य में सभी राजकीय कार्य उक्त चौकी से ही सम्पादित किये जायेंगे।

मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक से होगी वसूली

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई अब दंगाईयों से की जाएगी। सोमवार को नगर आयुक्त ने हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक को वसूली नोटिस जारी किया है। मलिक से 15 फरवरी तक हिंसा में हुए कुल नुकसान 2 करोड़ 44 लाख रुपये जमा करने का आदेश दिया है।

 

वसूली नोटिस में क्या लिखा है ?

अब्दुल मलिक को जारी वसूली नोटिस में लिखा है कि नगर निगम हल्द्वानी द्वारा 30 जनवरी 2023 को नोटिस जारी कर आपसे अपेक्षा की गई थी कि आप कथित मलिक का बगीचा वार्ड नम्बर 31, इन्द्रिानगर पश्चिम में राजकीय स्वामित्व की नजूल भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए दो भवनों को ध्वस्त कर राज्य सरकार की भूमि खाली कर दें लेकिन नोटिस के बावजूद आपके द्वारा आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया।

जिसके बाद नगर निगम हल्द्वानी द्वारा पुलिस एवं प्रशासन की मदद से 8 फरवरी 2024  को राजकीय भूमि पर बने अवैध निर्माण को हटाया गया। इस कार्यवाही के बाद वापस आती नगर निगम हल्द्वानी की टीम पुलिस एवं प्रशासन पर हमला कर आपके समर्थकों द्वारा नगर निगम की निम्न सम्पत्तियों को क्षतिग्रस्त/नष्ट/लूट कारित कर राजकीय सम्पत्ति का नुकसान किया है। इसकी पुष्टि एफ.आई.आर. नम्बर 0021 से होती है जिसमें आप अभियुक्त के रूप में नामजद हैं।

प्रारम्भिक आंकलन के अनुसार आपके द्वारा गिरोहबंद तरीके से घटना कारित कर धनराशि लगभग रु 2 करोड़ 44 लाख रुपये का नुकसान किया है। अतः इस नोटिस के आधार से आपसे अपेक्षा है कि दिनांक 15 फऱवरी तक उक्त धनराशि नगर निगम हल्द्वानी के पक्ष में जमा करना सुनिश्चित करें। अन्यथा विधि के अनुसार उक्त की वसूली की जायेगी। 

3-4 घंटों तक उत्पात मचाते रहे दंगाई

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा पर डीजीपी अभिन कुमार ने कहा कि बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन के सहयोग के लिए पुलिस टीम मौजूद थी। बनभूलपुरा में जिस तरह से पुलिस औऱ प्रशासन की टीम पर हमला किया गया। घंटों तक पथराव और आगजगी की गई, अवैध हथियारों से फायरिंग की गई। पुलिस थाने को घेरा गया, दर्जनों गाड़ियां जला दी गई, थाने से 400 राउंड लूटे गए।

डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि वहां भीड़ का रवैया था, वो पूरी तैयारी के साथ घटना को अंजाम दिया गया। हम इसको बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और इसकी पूरी जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज स मोबाईल वीडियो के आधार पर हिंसा में शामिल सभी लोगों को चिन्हित किया जाएगा और उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने कहा कि बनभूलपुरा में करीब 3-4 घंटा तक लोगों ने हिंसा की और वहां पर बवाल किया, वो बिना किसी पूर्व तैयारी के नहीं हो सकता है औऱ ये पूर्व नियोजित लगता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे