उत्तराखंड -सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर रुप से घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड -सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर रुप से घायल

accident


नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट)  नैनीताल जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर है। भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर गरमपानी के कार और बाइक की टक्कर हो गईं। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया है।

 

जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा ठुंगाधार निवासी मनीष सिंह बनकोटी (21) अपने साथी दिव्यांशु रावत (16) के साथ रविवार को बाइक से कैंची धाम की ओर जा रहे थे। गरमपानी के पास हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रही कार से बाइक की टक्कर हो गईं। सूचना पर पहुंचे खैरना चौकी प्रभारी दलीप कुमार और कांस्टेबल प्रयाग जोशी ने दोनों घायलों को निजी वाहन से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया, जहां से डॉंक्टरोंं ने दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

 परिजन निजी वाहन से दोनों घायलों को हायर सेंटर के लिए ले जा रहे थे ,तभी मनीष ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया  घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे