हल्द्वानी- रामलीला में भाई ने भाई को गोली से उड़ाया, मचा हड़कंप

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी- रामलीला में भाई ने भाई को गोली से उड़ाया, मचा हड़कंप

gun firing


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से हैरान करने वाली वारदात सामने आयी है: सोमवार रात एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलवा‌गांजा इलाके में रामलीला के दौरान चचेरे भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई.।  रामलीला कार्यक्रम के दौरान गोली मारने की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। 

 

बताया जा रहा है कि कमलवागांजा निवासी उमेश नैनवाल और दिनेश नैनवाल दोनों आपस में चचेरे भाई हैं।  बताया गया है कि संपत्ति विवाद को लेकर दोनों भाइयों में काफी दिनों से रंजिश चली आ रही थी। सोमवार रात दोनों ही भाई अपने बच्चों को लेकर रामलीला देखने पहुंचे हुए थे, इसी को लेकर उमेश और दिनेश के बीच रामलीला के दौरान कहासुनी हो गई।  दिनेश ने गुस्से में आकर अपनी जब से तमंचा निकालकर उमेश के सीने में गोली मार दी जिससे उमेश की मौके पर ही मौत हो गई।

 

वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। हालांकि स्थानीय लोग और परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  घटना के बाद से पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुड़ गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे