हल्द्वानी - स्कूल में अचानक बेहोश हुआ छठी का छात्र, मौत से परिजनों में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी - स्कूल में अचानक बेहोश हुआ छठी का छात्र, मौत से परिजनों में कोहराम

sucides

हल्द्वानी से दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां छठी कक्षा में पढ़ ने वाला एक छात्र खेलते-खेलते अचानक बेहोश हो गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां छठी कक्षा में पढ़ ने वाला एक छात्र खेलते-खेलते अचानक बेहोश हो गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

 

 पिता के अनुरोध पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। छात्र का पिछले एक साल से शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में छठी में पढ़ने वाला एक छात्र इंटरवल में अपने साथियों के साथ खेल रहा था। अचानक खेलते-खेलते वो बेहोश हो गया। कुछ बच्चे शिक्षकों के पास आए और उन्होंने छठी कक्षा के छात्र मोहम्मद अली के अचानक बेहोश हो जाने की खबर दी। शिक्षकों ने आनन-फानन में मोहम्मद अली को एक कार में बैठाकर नजदीकी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

इसकी जानकारी मिलते ही मृतक छात्र के परिजन और स्कूल स्टाफ अस्पताल पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।  लेकिन पिता ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

मिला जानकारी के मुताबिक कुछ परिजनों ने घटना पर संदेह जताया है। ऐसे मे स्कूल स्टाफ और परिजन अनुमति के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के पास पहुंचे। उन्होंने पिता के प्रार्थना पत्र के आधार पर मेडिकल चौकी पुलिस को निर्देशित किया। चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मोहम्मद नसीम को शव सौंप दिया गया है। बताया गया है कि छात्र का पिछले एक साल से शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे