हल्द्वानी- यहां आठवीं की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी- यहां आठवीं की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों में कोहराम

sucides


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से हैरान कर देने वाली घटना की खबर सामने आई है। बनभूलपुरा के इंदिरानगर क्षेत्र की रहने वाली आठवीं की छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

 

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक सिराजुद्दीन की बेटी इलाके के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। मंगलवार को छात्रा के परिजन घर से बाहर गए हुए थे। वह घर पर अकेली थी। बताया गया है कि उसने अपने भाई को फोन कर जहर खाने की बात बताई। जिसके बाद परिजन घर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान देर शाम उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्रा की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे