कैंची धाम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, नीब करौरी बाबा का लिया आशीर्वाद, लगाया ध्यान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

कैंची धाम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, नीब करौरी बाबा का लिया आशीर्वाद, लगाया ध्यान

Dhami

मुख्यमंत्री ने कहा कि राम नवमी के शुभ अवसर पर बाबा नीब करौरी जी महाराज की तपोस्थली श्री कैंची धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। श्री हनुमान जी की कृपादृष्टि आप सभी पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।


 

कैंची धाम (उत्तराखंड पोस्ट) राम नवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। सीएम ने बीस मिनट तक कैंची में बाबा का ध्यान लगाया।

मुख्यमंत्री धामी बुधवार की दोपहर 1.30 बजे कैंची धाम पहुंचे थे। सीएम ने बाबा की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। साथ ही मंदिर आए भक्तों से भी बात की। आधे घंटे के बाद सीएम वापस हल्द्वानी की ओर रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राम नवमी के शुभ अवसर पर बाबा नीब करौरी जी महाराज की तपोस्थली श्री कैंची धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। श्री हनुमान जी की कृपादृष्टि आप सभी पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।

मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत हमारी सरकार द्वारा श्री कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत बाईपास रोड, पार्किंग व अन्य मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे