हल्द्वानी हिंसा में नुकसान | अब्दुल मलिक से 2 करोड़ 44 लाख वसूलेगा प्रशासन, नोटिस जारी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी हिंसा में नुकसान | अब्दुल मलिक से 2 करोड़ 44 लाख वसूलेगा प्रशासन, नोटिस जारी

Malik

नगर निगम हल्द्वानी द्वारा दिनांक 30.01.2024 को नोटिस जारी कर आपसे अपेक्षा की गई थी कि आप कथित मलिक का बगीचा वार्ड नम्बर 31, इन्द्रिानगर पश्चिम में राजकीय स्वामित्व की नजूल भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए दो भवनों को ध्वस्त कर राज्य सरकार की भूमि खाली कर दें। नोटिस के बावजूद आपके द्वारा आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई अब दंगाईयों से की जाएगी। सोमवार को नगर आयुक्त ने हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक को वसूली नोटिस जारी किया है। मलिक से 15 फरवरी तक हिंसा में हुए कुल नुकसान 2 करोड़ 44 लाख रुपये जमा करने का आदेश दिया है।

वसूली नोटिस में क्या लिखा है ?

नगर निगम हल्द्वानी द्वारा दिनांक 30.01.2024 को नोटिस जारी कर आपसे अपेक्षा की गई थी कि आप कथित मलिक का बगीचा वार्ड नम्बर 31, इन्द्रिानगर पश्चिम में राजकीय स्वामित्व की नजूल भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए दो भवनों को ध्वस्त कर राज्य सरकार की भूमि खाली कर दें। नोटिस के बावजूद आपके द्वारा आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया।

उक्त के दृष्टिगत नगर निगम हल्द्वानी द्वारा पुलिस एवं प्रशासन की मदद से दिनांक 08.02.2024 को राजकीय भूमि पर बने अवैध निर्माण को हटाया गया। उक्त कार्यवाही के बाद वापस आती नगर निगम हल्द्वानी की टीम पुलिस एवं प्रशासन पर हमला कर आपके समर्थकों द्वारा नगर निगम की निम्न सम्पत्तियों को क्षतिग्रस्त/नष्ट/लूट कारित कर राजकीय सम्पत्ति का नुकसान किया है। उक्त तथ्य की पुष्टि एफ.आई.आर. नम्बर 0021 दिनांक 08.02.2024 से होती है जिसमें आप अभियुक्त / आरोपी के रूप में नामजद हैं।

नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के वाहन क्षति का विवरण एवं मूल्यांकन निम्नानुसार है-

1

2

उपरोक्त प्रारम्भिक आंकलन के अनुसार आपके द्वारा गिरोहबंद तरीके से घटना कारित कर धनराशि लगभग रु 2.44 करोड़ का नुकसान किया है। अतः इस नोटिस के आधार से आपसे अपेक्षा है कि दिनांक 15.02. 2024 तक उक्त धनराशि नगर निगम हल्द्वानी के पक्ष में जमा करना सुनिश्चित करें। अन्यथा विधि के अनुसार उक्त की वसूली की जायेगी।

अब तक 30 अभियुक्तों की गिरफ्तारी-

हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा मामले अब तक कुल 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार को 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 07 तमन्चे, 54 जिन्दा कारतूस एवं थाने से लूटे गये 99 जिन्दा कारतूस भी बरामद किये गये।

अतिक्रमण वाले स्थान पर बनभूलपुरा में बनेगा थाना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और बनभूलपुरा के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने ऐलान किया कि बनभूलपुरा, हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।

सीएम धामी ने साफ कहा कि उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड में कोई स्थान नहीं है।

3-4 घंटों तक उत्पात मचाते रहे दंगाई

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा पर डीजीपी अभिन कुमार ने कहा कि बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन के सहयोग के लिए पुलिस टीम मौजूद थी। बनभूलपुरा में जिस तरह से पुलिस औऱ प्रशासन की टीम पर हमला किया गया। घंटों तक पथराव और आगजगी की गई, अवैध हथियारों से फायरिंग की गई। पुलिस थाने को घेरा गया, दर्जनों गाड़ियां जला दी गई, थाने से 400 राउंड लूटे गए।

डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि वहां भीड़ का रवैया था, वो पूरी तैयारी के साथ घटना को अंजाम दिया गया। हम इसको बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और इसकी पूरी जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज स मोबाईल वीडियो के आधार पर हिंसा में शामिल सभी लोगों को चिन्हित किया जाएगा और उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि बनभूलपुरा में करीब 3-4 घंटा तक लोगों ने हिंसा की और वहां पर बवाल किया, वो बिना किसी पूर्व तैयारी के नहीं हो सकता है औऱ ये पूर्व नियोजित लगता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे