हल्द्वानी- यहां नहर में मिला युवक का शव, फैली सनसनी

हल्द्वानी.(उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बरसाती नहर में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर आसपास के रहने वालों ने देखा कि बरसाती नहर में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे कोतवाल हरेंद्र चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया।
।
मृतक व्यक्ति की पहचान विवेक कुमार (40) निवासी दमुवाढूंगा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मामले की गहनता से जांच की जा रही है , प्रथम दृष्टया शव दो दिन पुराना लग रहा है , पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे