दीपक रावत ने यहां गोदाम में मारा छापा, भारी मात्रा में मिली ये चीज, देखिए वीडियो

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

दीपक रावत ने यहां गोदाम में मारा छापा, भारी मात्रा में मिली ये चीज, देखिए वीडियो

DEEPAK

हल्द्वानी से बड़ी खबर मिली है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज रविवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलिथीन के एक गोदाम में छापेमारी की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से बड़ी खबर मिली है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज रविवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलिथीन के एक गोदाम में छापेमारी की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

छापेमारी के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी मौजूद रहीं। यह कार्यवाही ख़्वाजा मस्जिद के पास किदवई नगर में की गई है। जहां पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी गई है।

कुमाऊं कमिश्नर द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि शहर में किसी भी तरह से प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री न की जाए। जो भी उसका इस्तेमाल करता है, उसके खिलाफ चालान की कार्यवाही की जा रही है। जहां भी ऐसे गोदाम पाए जाते हैं उन पर छापेमारी की जाए, ऐसे में आज उनके द्वारा यह कार्यवाही की गई है। साथ ही जुर्माने का आकलन किया जा रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub