हल्द्वानी की लैब में दो मरीजों में H3N2 वायरस की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी की लैब में दो मरीजों में H3N2 वायरस की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Corona Testing

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में दो सैंपल में एच-3 एन-2 वायरस के मिलने की पुष्टि हुई है। हालांकि, चिकित्सकों का कहना है कि जितने सैंपल की जांच हुई है, उसकी तुलना में यह संख्या काफी कम है।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में दो सैंपल में एच-3 एन-2 वायरस के मिलने की पुष्टि हुई है। हालांकि, चिकित्सकों का कहना है कि जितने सैंपल की जांच हुई है, उसकी तुलना में यह संख्या काफी कम है।

प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में सबसे पहले कोविड संक्रमण की जांच की सुविधा शुरू हुई थी। बाद में जांच का दायरा बढ़ाया गया और मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू समेत अन्य इंफ्लुएंजा की जांच की सुविधा शुरू की गई। अगस्त-2021 से लैब में करीब 1700 से अधिक सैंपल की जांच हुई है। बीती सात मार्च को एच3 एन2 वायरस के दो मरीजों की पुष्टि हुई है। मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश ने एच3 एन2 वायरस मिलने की पुष्टि की है।

वरिष्ठ टीबी एंड चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंघल कहते हैं कि इन दिनों लगातार बुखार, कफ, खांसी की शिकायत को लेकर रोगी पहुंच रहे हैं। मरीज को सही होने में काफी समय लग रहा है। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे