हल्द्वानी अंकित हत्याकांड- माही की नौकरानी और नौकर बंगाल से गिरफ्तार

हल्द्वानी में बहुचर्चित अंकित हत्या काण्ड में फरार चल रहे माही के नौकर और नौकरानी को पुलिस ने परिश्चम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है।
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी में बहुचर्चित अंकित हत्या काण्ड में फरार चल रहे माही के नौकर और नौकरानी को पुलिस ने परिश्चम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल बुधवार तक हल्द्वानी पहुंचने की उम्मीद है। दोनों आरोपियों को बंगाल की स्थानीय कोर्ट में पेशकर पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड कर लिया है। बुधवार तक इनके हल्द्वानी पहुंचने की संभावना है। इससे पहले मास्टर माइंड माही उर्फ डौली उसका प्रेमी दीपू कांडपाल और सपेरा रामनाथ सलाखों के पीछे पहुंच चुके है।
बता दें कि कारोबारी अंकित हत्याकांड में पांच लोग शामिल थे। मास्टर माइंड माही उर्फ डौली ने अपने दोस्त दीप कांडपाल, नौकर राम अवतार, उसकी पत्नी उषा और एक सपेरे रमेश नाथ के साथ मिलकर अंकित चौहान की किंग कोबरा सांप से कटवाकर हत्या कर दी थी।
तीनपानी में रेलवे फाटक के पास फेंक दिया। इसके बाद सभी फरार थे। तीन दिन बाद पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ को गिरफ्तार कर सनसनीखेत वारदात का पर्दाफाश किया था। अभी तक तीन लोग जेल जा चुके है जबकि अब फरार दोनों लोगों को भी पकड़ लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को बंगाल पहुंचकर मालदा में रतुवा थानाक्षेत्र के हरिपुर गोपी गांव से नौकरानी ऊषा देवी व उसके पति राम अवतार को गिरफ्तार कर लिया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे