हल्द्वानी - मधुमक्खियों ने बीच सड़क पर लोगों पर किया हमला, मच गया हड़कंप
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ) हल्द्वानी में काठगोदाम के पास मंगलवार को मधुमक्खियों के झुंड ने सड़क पर जा रहे राहगीरों और बाइक सवारों पर हमला कर दिया। 60 लोग मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गए।
जानकारी के मुताबिक कॉलटैक्स नहर कवरिंग रोड से लगे एक होटल के पीछे मधुमक्खियों का छत्ता था। बताया गया है कि किसी ने इस पर पत्थर मार दिया। नहर कवरिंग रोड से नैनीताल रोड तक मधुमक्खियां लोगों पर टूट पड़ीं जिसके बाद मधुमक्खियों ने वहां से गुज रहे लोगों पर हमला कर दिया। । मधुमक्खियों से बचने के लिए लोग चारों ओर भागने लगे। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे