हल्द्वानी में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, मची अफरा-तफरी

हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुवार सुबह मोटहल्दू क्षेत्र में बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 10 से 15 बच्चों के घायल होने की खबर है।
हल्द्वानी( उत्तराखंड पोस्ट ) हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुवार सुबह मोटहल्दू क्षेत्र में बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 10 से 15 बच्चों के घायल होने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्राम पदमपुर देवलिया के पास बीएलएम (BLM) एकेडमी की एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
बताया जा रहा है कि बस रामपुर रोड से बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। बस जयपुर बीसा चौराहे से मुड़ी तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही दूसरी स्कूल बस को बचाने के प्रयास में चालक ने ब्रेक मारा, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। हादसे के समय बस में 36 बच्चे सवार थे। हादसे में 10 से 15 बच्चों को चोटें आईं है। जबकि बस परिचालक का पैर फ्रैक्चर हो गया।
घायलों को तत्काल मुखानी स्थित साई अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चों का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार गंभीर रूप से घायल बच्चों का एक्स-रे करवाया जा रहा है। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे






