हल्द्वानी - दुल्हन करती रही इंतजार, पर नहीं आई बरात, दूल्हे के घर वाले बोले भूल गए थे शादी की तारीख

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी - दुल्हन करती रही इंतजार, पर नहीं आई बरात, दूल्हे के घर वाले बोले भूल गए थे शादी की तारीख

bride

हल्द्वानी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 1 मार्च को एक बारात आनी थी लेकिन दहेज के लालची बरात लेकर नहीं आए। कारण पूछने पर दूल्हे के पिता ने बताया कि बरात की तारीख भूल गए हैं। अब बरात 10 मार्च को लाएंगे इससे पहले दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार देनी होगी।


 

हल्द्वानी.(उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 1 मार्च को एक बारात आनी थी लेकिन दहेज के लालची बरात लेकर नहीं आए। कारण पूछने पर दूल्हे के पिता ने बताया कि बरात की तारीख भूल गए हैं। अब बरात 10 मार्च को लाएंगे इससे पहले दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार देनी होगी।

 

मिली जानकारी के मुताबुक  बरेली रोड निवासी एक युवक ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि उसकी बड़ी बहन का विवाह बिचौलिया इस्लाम के माध्यम से चमोली के थराली स्थित देवराड़ा निवासी समीर के साथ तय हुआ था।  22 अगस्त 2022 को सगाई वनभूलपुरा में ही हुई। सगाई में युवती के परिजनों के लगभग सगाई में उन्होंने 65,000 रूपये का खर्चा किया।

 

 दोनों पक्षों की सहमति से विवाह की तिथि 1 मार्च 2023 रखी गई।  लड़की पक्ष शादी की तैयारियों में जुट गया। शादी के कार्ड भी छपवा दिये। बरेली रोड स्थित एक बैंकट हाॅल दिसंबर माह में ही एक लाख रूपये में 1 मार्च के लिए बुक कर दिया। लड़की के लिए शादी में भेंट के लिए सामान भी बनवा दिया। लेकिन 1 मार्च को बरात नहीं आयी।

 दुल्हन पक्ष का आरोप है कि अचानाक समीर के पिता नसीर ने उनसे स्विफ्ट डिजायर की मांग कर दी. पूरे मामले में वनभूलपुरा पुलिस ने दुल्हन के भाई की तहरीरी पर दूल्हे उसके पिता सहित पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे