हल्द्वानी- सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, दो साल पहले हुई थी शादी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी- सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, दो साल पहले हुई थी शादी

sucides


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट)  हल्द्वानी से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। यहां एक लावारिस सांड की एक बाइक से टक्कर हो गई । इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहरमा मचा हुआ है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक हैड़ागज्जर गोरापड़ाव निवासी कुंदन सिंह बिष्ट उर्फ कमल (31) पुत्र चंदन सिंह रुद्रपुर सिडकुल में एक कंपनी में काम करता था  शुक्रवार शाम को वह ड्यूटी कर घर को लौट रहे थे। जैसे ही वह बेलबाबा के पास पहुंचा तभी एक सांड दौड़ता हुआ सड़क पर आ गया। कुंदन खुद को बचा पाता, उससे पहले ही वह बाइक समेत सांड से टकरा गया।

 

बाइक और सांड की टक्कर से बाइक सड़क पर रगड़ गई और युवक दूर गिर गया। राहगीरों ने कुंदन को किसी तरह डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।

कुंदन तीन बहनों का इकलौता भाई था। इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की दो साल पहले ही शादी हुई थी। उसका छह महीने का बेटा है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे