हल्द्वानी | बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रकाश रावत जी के बड़े भाई बिशन सिंह रावत जी के निधन पर उनके आवास पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की।
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता के बड़े भाई बिशन सिंह रावत का निधन हो गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रकाश रावत के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रकाश रावत जी के बड़े भाई बिशन सिंह रावत जी के निधन पर उनके आवास पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की।
इसके उपरांत वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पूरन चंद शर्मा जी एवं भूतपूर्व सैनिक जगमोहन सिंह ढैला जी के निधन पर उनके निवास स्थान पहुँचकर शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें ढाढस बँधाया। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे