हल्द्वानी | नाले में पड़ा मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | नाले में पड़ा मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

a333

हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां 18 साल के युवक का शव नाले में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां 18 साल के युवक का शव नाले में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार शीशमहल कर्नल वार्ड निवासी मनोज कुमार का बड़ा बेटा प्रियांशु शनिवार की रात घर से बिना बताए स्कूटी लेकर निकला था। रातभर वह घर नहीं लौटा। मुखानी पुलिस को शनिवार की रात गश्त करते समय रेशमबाग टीएस कॉलोनी में लावारिस स्कूटी मिली।

 रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि प्रियांशु का शव आरटीओ रोड स्थित रेशमबाग के पास एक नाले में संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन की। घटनास्थल के पास से पुलिस को मृतक युवक की स्कूटी भी बरामद हुई। मृतक के माता—पिता शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। प्रियांशु ने इसी साल सेंट थेरेसा से इंटर की परीक्षा पास की थी।

दो भाइयों में वह बड़ा था। पुलिस आशंका जता रही है कि मौत ठंड लगने या नाले में गिरने से हो सकती है। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub