हल्द्वानी जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Dead Body


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ) हल्द्वानी उप कारागार में दुष्कर्म के मामले में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

उधमसिंह नगर के बाजपुर निवासी 37 वर्षीय इस्लामुद्दीन पुत्र असगर पिछले छह महीने से जेल में था। उस पर दुष्कर्म समेत अन्य गम्भीर आरोप भी थे, जिनकी कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया बाजपुर निवासी 37 वर्षीय इस्लामुद्दीन पुत्र असगर की बुधवार देर रात एसटीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई।

 बुधवार की सीसीटीवी फुटेज में वह अपनी बैरक में आराम से बैठा और लोगों से बातचीत करता दिखाई दे रहा है। शाम करीब चार बजे उसने दिक्कत होने की बात कहते हुए चिकित्सकीय जांच की बात कही। इसके बाद उसे एसटीएच उपचार के लिए लाया गया था।

यहां जांच के दौरान डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि के बाद परिजनों को सूचना दी गई और शव को मोर्चरी भेज दिया गया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लग पाएगी.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे