हल्द्वानी- माही ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बेहोशी में नहीं ऐसे ली अंकित की जान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी- माही ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बेहोशी में नहीं ऐसे ली अंकित की जान

mahi

हल्द्वानी में सांप से डसवाकर प्रेमी की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी माही और उसके नए प्रेमी दीप कांडपाल को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। लेकिन माही की नौकरानी और उसका पति अब भी फरार है।


 हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी में सांप से डसवाकर प्रेमी की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी माही और उसके नए प्रेमी दीप कांडपाल को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। लेकिन माही की नौकरानी और उसका पति अब भी फरार है।

 

अंकित के मर्डर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। माही ने बताया कि  घटना वाले दिन अंकित करीब छह बजे गोरापड़ाव स्थित माही के घर पहुंचा। यहां माही, दीप कांडपाल, सपेरा, नौकर, नौकरानी पहले से मौजूद थे। इन्होंने पहले उसे बीयर पिलाई।फिर सांप से डसवाने से पहले पांच लोगों ने उसके ऊपर कंबल डालकर दबोचा जिसके बाद उसे नीचे गिरा दिया गया। इसके बाद दो लोग अंकित के ऊपर बैठ गए। जबकि दो लोगों ने हाथ और एक ने पैर पकड़ा।

 

जिसके बाद धीर-धीरे अंकित का दम घुटने लगा। जब वो अधमरा हो गया तो उसे सांप से डसवा दिया। जिसके बाद आधे घंटे के बाद अंकित के शरीर में दोबारा हरकत हुई तो उसे फिर से सांप से डसवाया गया। अंकित की घर पर ही मौत हो गई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे