हल्द्वानी- तीन बच्चों की मां को सोशल मीडिया पर 20 साल के लड़के से हुआ प्यार, जानें पूरा मामला
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) कहते है कि प्यार अंधा होता है प्यार में ना जाति ना धर्म ना ही उम्र की कोई सीमा होती है। ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया है। यहां तीन बच्चों की मां को 20 साल के युवक से प्यार हो गया। महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर फरार हो गई। महिला पुलिस ने महिला को यूपी से बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक महिला की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से 20 साल के युवक से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ने लगी और उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।महिला एक महीने पहले अपने बच्चों और पति को छोड़कर को घर से चली गई थी । पति ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी पुलिस ने जांच शुरू की तो महिला की लोकेशन यूपी के आजमगढ़ में मिली। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले पुलिस आजमगढ़ पहुंची वहां महिला बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र के घर पर रह रही थी
आजमगढ़ में महिला युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी रही। वहां से पुलिस महिला को समझा-बुझाकर हल्द्वानी लाई। यहां पर उसकी काउंसलिंग कराई गई। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के बाद महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे