हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा- शादी समारोह में जा रही स्कूटी सवार ननद-भाभी को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौके पर मौत
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रही स्कूटी सवार ननद और भाभी को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक डहरिया स्थित नीलियम कॉलोनी निवासी कविता नौलिया (25) पत्नी पंकज नौलिया अपनी ननद सविता (30) बिष्ट के साथ रविवार शाम को करीब 7 बजे स्कूटी से शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकली थी। ओपन यूनिवर्सिटी के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची मंडी चौकी पुलिस ने दोनों को सुशीला तिवारी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक दोनों ननद और भाभी की एक साल के भीतर ही शादी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है, पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे