हल्द्वानी | दबंगो ने चाय की ठेली लगाने वाली महिला से बदसलूकी; फ‍िर उतार दिए अपने कपड़े

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | दबंगो ने चाय की ठेली लगाने वाली महिला से बदसलूकी; फ‍िर उतार दिए अपने कपड़े

police

हल्‍द्वानी में दबंगो की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि शायद उन्हें अब किसी का डर नहीं है। अब हल्द्वानी में रामपुर हाईवे पर डा. सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर चाय-पान का ठेली लगाने वाली महिला से कार सवारों ने बदसलूकी की। बेखौफ दबंग यहीं नही रुके उन्होंने महिला के सामने अपने कपड़े उतारकर दुकान का सामान फेंक दिया। जाते समय गोली मारने की धमकी दे गए। पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


हल्‍द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्‍द्वानी में दबंगो की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि शायद उन्हें अब किसी का डर नहीं है। अब हल्द्वानी में रामपुर हाईवे पर डा. सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर चाय-पान का ठेली लगाने वाली महिला से कार सवारों ने बदसलूकी की। बेखौफ दबंग यहीं नही रुके उन्होंने महिला के सामने अपने कपड़े उतारकर दुकान का सामान फेंक दिया। जाते समय गोली मारने की धमकी दे गए। पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीएमटी कालोनी हल्द्वानी निवासी कमला पांडे ने पुलिस को बताया कि वह डा. सुशीला तिवारी अस्पताल के आगे सड़क किनारे चाय-पान का ठेली लगाती है। 22 मार्च की देर रात साढ़े 12 बजे कार में सात-आठ युवक उनकी दुकान पर नशे की हालत में पहुंचे। युवकों ने सामान देने को कहा। इसके बाद सारा सामान फेंकना शुरू कर दिया और पैसों की मांग करने लगे। विरोध करने पर गालीगलौज की। एक युवक ने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिया।

महिला का कहना है कि एक आरोपित का नाम राजा डसीला है, जो पूर्व सीएमटी कालोनी में रहता था। दूसरे का नाम धवल पाठक है। कार सवार युवकों ने जाते समय कल फिर आकर बंदूक से गोली मारने की धमकी दी। पूरी घटना अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है।

कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपितों पर लूट, मारपीट, गालीगलौज व धमकी की धाराओं में प्राथमिकी की है। इधर, जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी भूपाल पनेरु का कहना है कि 22 मार्च को क्षेत्र में रहने वाले नीरज गढ़िया ने उनके घर में घुसकर महिलाओं से गालीगलौज की। जब वह अपनी दुकान पर थे तो नीरज ने उनके सिर में हेलमेट से हमला किया। पुलिस ने आरोपित नीरज पर प्राथमिकी कर ली है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे