हल्द्वानी | कड़कड़ाती ठंड में नवजात को खुले मैदान में फेंक गई बेदर्द मां

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ) हल्द्वानी में एक बार फिर से एक मां ने ममता के रिश्ते को शर्मसार किया है। कड़कड़ाती ठंड में बिना कपड़ों के मां अपने नवजात को फेंक गई। नवजात की रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह पुरानी आईटीआई बरेली रोड के पास खाली प्लाट में आस-पास के लोगों को एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। लोगों ने जब पास जाकर देखा तो वहां नवजात शिशु पड़ा हुआ था। इसकी सूचना पर मंडी चौकी प्रभारी विजय सिंह पाल मौके पर पहुंचे और नवजात
सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। चौकी इंचार्ज ने जानकारी दी कि नवजात लड़का और स्वस्थ है। पुलिस ने नवजात के परिजनों की तलाश शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि नवजात एक या दो दिन का है। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालरही है ताकि ये पता चल सके कि कौन नवजात को फेंक गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपितों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे