ब्रेकिंग- हल्द्वानी हिंसा का अंतिम वांछित अब्दुल मलिक का बेटा भी गिरफ्तार
आपको बता दें कि बनभूलपुरा हिंसा में अंतिम वांछित अभियुक्त मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक के बेटे अब्दुल मोईद को भी नैनीताल पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी हिंसा में नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बनभूलपुरा इलाके में हुई हिंसा से अंतिम वांछित आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आपको बता दें कि बनभूलपुरा हिंसा में अंतिम वांछित अभियुक्त मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक के बेटे अब्दुल मोईद को भी नैनीताल पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर हल्द्वानी ले आई है। हिंसा में पुलिस ने अब तक कुल 84 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी, हरबन्स सिंह एसपी सिटी नैनीताल के पर्यवेक्षण में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। टीम द्वारा अब तक 84 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे