हल्द्वानी हिंसा | बनभूलपुरा में दंगाइयों ने 3-4 घंटे तक मचाया उत्पात, DGP बोले- वीडियो से कर रहे हैं चिन्हित

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी हिंसा | बनभूलपुरा में दंगाइयों ने 3-4 घंटे तक मचाया उत्पात, DGP बोले- वीडियो से कर रहे हैं चिन्हित

DGP Haldwani

बनभूलपुरा में जिस तरह से पुलिस औऱ प्रशासन की टीम पर हमला किया गया। घंटों तक पथराव और आगजगी की गई, अवैध हथियारों से फायरिंग की गई। पुलिस थाने को घेरा गया, दर्जनों गाड़ियां जला दी गई, थाने से 400 राउंड लूटे गए।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा पर डीजीपी अभिन कुमार ने कहा कि बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन के सहयोग के लिए पुलिस टीम मौजूद थी।

बनभूलपुरा में जिस तरह से पुलिस औऱ प्रशासन की टीम पर हमला किया गया। घंटों तक पथराव और आगजगी की गई, अवैध हथियारों से फायरिंग की गई। पुलिस थाने को घेरा गया, दर्जनों गाड़ियां जला दी गई, थाने से 400 राउंड लूटे गए।

डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि वहां भीड़ का रवैया था, वो पूरी तैयारी के साथ घटना को अंजाम दिया गया। हम इसको बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और इसकी पूरी जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज स मोबाईल वीडियो के आधार पर हिंसा में शामिल सभी लोगों को चिन्हित किया जाएगा और उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

डीजीपी ने कहा कि बनभूलपुरा में करीब 3-4 घंटा तक लोगों ने हिंसा की और वहां पर बवाल किया, वो बिना किसी पूर्व तैयारी के नहीं हो सकता है औऱ ये पूर्व नियोजित लगता है।

अब तक 30 अभियुक्तों की गिरफ्तारी-

हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा मामले अब तक कुल 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।रविवार को 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 07 तमन्चे, 54 जिन्दा कारतूस एवं थाने से लूटे गये 99 जिन्दा कारतूस भी बरामद किये गये।

अतिक्रमण वाले स्थान पर बनभूलपुरा में बनेगा थाना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और बनभूलपुरा के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने ऐलान किया कि बनभूलपुरा, हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।

सीएम धामी ने साफ कहा कि उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड में कोई स्थान नहीं है।

29 जनवरी का वीडियो आया सामने-

इस बीच हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 29 जनवरी को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इस हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता कहा जा रहा अब्दुल मलिक नगर निगम आयुक्त से बहस करते हुए नजर आ रहा है।

दरअसल 29 जनवरी को नगर निगम की टीम बनभूलपुर में जमीन पर कब्जा लेने पहुंची थी, इस दौरान अब्दुल मलिक ने नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय से जमकर बहस की थी। जब नगर आयुक्त ने मलिक से जमीन के कागज दिखाने को कहा तो वह जमीन के दस्तावेज नहीं दिखा पाया और नगर आयुक्त पंजक उपाध्याय से बहस करते हुए वीडियो में नजर आ रहा है, जिसके बाद उसी दिन नगर निगम की टीम ने इस विवादित नजूल की जमीन पर कब्जा ले लिया था। नीचे देखिए वीडियो-

मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

हिंसा की घटनाओं की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच 15 दिन के भीतर पूरी करने का निर्देश दिया गया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कुमाऊं के आयुक्त दीपक रावत मजिस्ट्रेट जांच करेंगे और 15 दिन के भीतर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे