हल्द्वानी हिंसा | मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक से होगी 2.68 करोड़ की वसूली, आरसी जारी
सोमवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने आरसी जारी करते हुए वसूली को लेकर डीएम को पत्र भी भेज दिया है। इस पत्र में कहा गया है कि अब्दुल मलिक के कब्जे में सरकारी जमीन को हटाने के दौरान हुई हिंसा में निगम के कई वाहन समेत सामान जल गया। इनकी लागत 2.44 करोड़ है।
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा पर नगर निगम ने हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के खिलाफ 2.68 करोड़ की आरसी जारी कर दी है। इस आरसी को वसूली के लिए डीएम को भेज दिया गया है। अब तहसील के माध्यम से अब्दुल मलिक से वसूली की जाएगी।
सोमवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने आरसी जारी करते हुए वसूली को लेकर डीएम को पत्र भी भेज दिया है। इस पत्र में कहा गया है कि अब्दुल मलिक के कब्जे में सरकारी जमीन को हटाने के दौरान हुई हिंसा में निगम के कई वाहन समेत सामान जल गया। इनकी लागत 2.44 करोड़ है।
निगम की ओर से अब्दुल मलिक के घर में नोटिस चस्पा किया गया था। 15 फरवरी तक पैसा जमा करने के लिए कहा गया था। इसके बाद निगम ने वसूली के सभी प्रयास किए। इसके बाद भी वसूली नहीं हो पाई।
पत्र में कहा गया है कि राजस्व विभाग 10 प्रतिशत की संग्रह व्यय लेता है। इसे लगाकर मलिक से 2.68 करोड़ की वसूली कराई जाए। अब डीएम तहसील के माध्यम से वसूली कराएंगी।
संपत्ति बेचकर होगी वसूली
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि तहसील वसूली का कार्य करेगी। अब्दुल मलिक अगर पैसा नहीं देता है तो मलिक के बैंक खाते फ्रिज किए जाएंगे। साथ ही उसकी संपत्ति को नीलाम करके वसूली की जाएगी।
अब तक 68 गिरफ्तार
हल्द्वानी बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा में नैनीताल पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। बनभूलपुरा हिंसा के दंगाई पर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, 10 उपद्रवी की और हुई गिरफ्तारी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लूटे गए जिन्दा कारतूस सहित एक उपद्रवी के घर से पैट्रोल भी बरामद हुआ है, इस तरह पुलिस ने अब तक 68 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार 10 अभियुक्तों के नाम-
तस्लीम कुरेशी पुत्र साबिर कुरेशी उम्र 25 वर्ष निवासी मलिक का बगीचा, वार्ड नं-31, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। (नामजद)
वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा पुत्र अनीश अहमद उम्र 38 वर्ष निवासी लाइन नंबर-18, वार्ड नं-24, कारी बाबा मदरसा के पास, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। (नामजद)
मौ. शुऐब पुत्र सईद अहमद उम्र करीब 23 वर्ष निवासी लाइन नंबर-14 गफ्फारी मस्जिद के पीछे पाकड के पेड के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। अभियुक्त के कब्जे से पीएसी जवान से लूटे गये 02 अदद जिन्दा कारतूस (SLR 7.62 MM) बरामद।
अनस पुत्र यासीन निवासी लाइन नंबर-16, बनभूलपुरा।
अयान पुत्र अकील अहमद उम्र-19 वर्ष, निवासी लाइन नंबर 16, आजाद नगर, बनभूलपुरा।
अरबाज पुत्र हसीन अहमद उम्र 20 वर्ष निवासी लाइन नंबर-17, शराफत अण्डे वाली गली थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। अभियुक्त अरबाज द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद/फैजान को पैट्रोल बम बनाने के लिए पैट्रोल उपलब्ध कराया गया था। अभियुक्त अरबाज के घर से 02 जरकीनों में लगभग 09 लीटर पैट्रोल बरामद किया गया।
शहराज हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन, उम्र-29 वर्ष निवासी नई बस्ती निकट नमरा मैरिज हॉल के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।
मो. वसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार उम्र 35 वर्ष निवासी नई बस्ती निकट ताज मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।
नाजिम पुत्र मो. उमर निवासी- नई बस्ती बनभूलपुरा उम्र- 30 वर्ष
मो. उजैर पुत्र मो. तुफैल निवासी- लाईन नंबर -11 आजादनगर उम्र- 23 वर्ष
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे