हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार, यहां छिपा बैठा था

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार, यहां छिपा बैठा था

Abdul Malik


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने इसकी पुष्टि की है।

 

बता दें आरोपी हिंसा के बाद से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं।  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। साथ ही नेपाल बॉर्डर पर भी अब्दुल मलिक के पोस्टर चस्पा किए गए थे।

 

वहीं आरोपी अब्दुल मलिक ने हल्द्वानी की सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की हुई है, जिस पर 27 फरवरी को सुनवाई होनी है। हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से धर दबोचा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे