हल्द्वानी | चेकिंग के लिए बाइक रोकी तो युवकों ने दरोगा से कर दी हाथापाई, नेम प्लेट भी खींची

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | चेकिंग के लिए बाइक रोकी तो युवकों ने दरोगा से कर दी हाथापाई, नेम प्लेट भी खींची

BIKE

हल्द्वानी से वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों द्वारा दरोगा से हाथापाई करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार देरा रात बनभूलपुरा थाना इलाके के ताज चौराहे के पास चेकिंग चल रही थी।


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों द्वारा दरोगा से हाथापाई करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार देरा रात बनभूलपुरा थाना इलाके के ताज चौराहे के पास चेकिंग चल रही थी।

दरोगा मनोज यादव ने बताया कि उसी समय एक बुलट पर दो युवक बिना हेलमेट आते दिखाई दिए। जब उन्हें रोका गया तो चालक ने खुद को किदवई नगर निवासी अनस बताते हुए उन्हें को धमकाना शुरू कर दिया। कार्रवाई की बात कहने पर युवकों ने पहले उनकी नेमप्लेट खींची उसके बाद दरोगा से मारपीट शुरू कर दी। वायरलैस की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें देखकर युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

दरोगा मनोज यादव की ओर से दोनों बाइक सवारों के खिलाफ मारपीट, धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे