हल्द्वानी - य़हां सड़क पर खड़ी युवती को गाड़ी में खींचकर सामूहिक दुष्कर्म, तीन घंटे शहर में दौड़ती रही कार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी - य़हां सड़क पर खड़ी युवती को गाड़ी में खींचकर सामूहिक दुष्कर्म, तीन घंटे शहर में दौड़ती रही कार

rape


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी में कार सवारों युवकों द्वारा युवती का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसके बाद मुखानी चौराहे पर युवती को कार से उतारकर फरार हो गए।पुलिस ने आरोपितों पर अपहरण व दुष्कर्म की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है। दो आरोपितों को हिरासत में भी ले लिया है।

 

पुलिस के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक 22 वर्षीय युवती शनिवार शाम 7 बजे वह एक शादी समारोह से टुकटुक से निकली और एसटीएच के पास उतर गई। यहां उसका भाई उसे लेने स्कूटी से आने वाला था। जब काफी देर तक वह नहीं आया तो मम्मी को फोन किया लेकिन कॉल नहीं उठाने पर वह पैदल ही घर की ओर निकल पड़ी।

 

इसी बीच कैंसर अस्पताल तिराहे से आगे पहुंचते ही एक सफेद रंग की कार रुकी। कार में सवार युवक नशे में धुत थे और उसे जबरन कार में खींच लिया। इसके बाद कार लाक कर दी। उसे फोन तक नहीं रिसीव करने दिया।

युवक उसे रामपुर रोड के बाद कालाढूंगी रोड की तरफ सुनसान जगह पर ले गए। कार में बैठकर युवकों ने शराब पी और उसे भी जबरदस्ती पिलाई। आरोपितों ने कार के अंदर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपित कार को तीन घंटे तक हल्द्वानी की सड़कों पर घुमाते रहे और शराब पीते रहे। आरोपितों ने युवती को भी शराब पिलाई और कार में ही सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद मुखानी चौराहे पर युवती को कार से उतारकर फरार हो गए। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि युवती की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे