उत्‍तराखंड में हल्द्वानी की हवा सबसे साफ, इस शहर की हवा की सबसे खराब

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्‍तराखंड में हल्द्वानी की हवा सबसे साफ, इस शहर की हवा की सबसे खराब

Haldwani

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। प्रदेश में हल्द्वानी शहर की हवा सबसे साफ है। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 114.69 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूब दर्ज की गई है। हालांकि मानक के हिसाब से यह शुद्धता मध्यम दर्जे की है। शुद्ध हवा का मानक 100 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूब से नीचे माना जाता है।वहीं सबसे खराब हवा ऋषिकेश की रिकार्ड हुई है। यहां एक्यूआइ स्तर 147.88 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूब है।


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। प्रदेश में हल्द्वानी शहर की हवा सबसे साफ है। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 114.69 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूब दर्ज की गई है। हालांकि मानक के हिसाब से यह शुद्धता मध्यम दर्जे की है। शुद्ध हवा का मानक 100 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूब से नीचे माना जाता है।वहीं सबसे खराब हवा ऋषिकेश की रिकार्ड हुई है। यहां एक्यूआइ स्तर 147.88 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूब है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी जनवरी 2023 की रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकला है। हालांकि अब आने वाले दो-तीन महीने में वनाग्नि और बढ़ती गर्मी के कारण वायु की गुणवत्ता को खराब होने से रोकना चुनौतीपूर्ण रहेगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से हवा की गुणवत्ता की निगरानी रखने के लिए आंकड़े एकत्रित किए जाते हैं। इनके आधार पर साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक रिपोर्ट तैयार होती है। पीसीबी की ओर हाल ही में जनवरी की रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर की हवा की गुणवत्ता का मापन किया गया है। इस दौरान सभी शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) मध्यम कैटेगरी में दर्ज की गई है।

इसके अलावा पार्टीकुलेट मैटर-2.5 के मामले में ऋषिकेश 76.84 और हरिद्वार में 84.79 दर्ज हुआ है, जबकि यह 24 घंटे में 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए। बता दें कि शून्य लेकर 50 एक्यूआइ स्तर को सेहत के लिए ठीक माना जाता है, जबकि 51 से लेकर 100 तक एक्यूआइ संतोषजनक, 101 से लेकर 200 तक एक्यूआइ को मध्यम, 201 से लेकर 300 को खराब, 301 से लेकर 400 एक्यूआइ स्तर को बेहद खराब और 401 से 500 तक एक्यूआइ स्तर को बेहद गंभीर माना जाता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे