हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा-अतिक्रमण के नाम पर सरकार उजाड़ रही पहाड़

रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हल्द्वानी पहुंचे। हल्द्वानी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार अतिक्रमण के नाम पर पहाड़ उजाड़ रही है।
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हल्द्वानी पहुंचे। हल्द्वानी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार अतिक्रमण के नाम पर पहाड़ उजाड़ रही है।
हरीश रावत ने कहा कि वन पंचायत के अधिकारों में भी वन विभाग द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है और हाईकोर्ट में सरकार लोगों का सही पक्ष भी नहीं रख पा रही है। पूर्व सीएम ने कहा कि यही वजह है कि अब लोगों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील करते हुए तत्काल चिंन्हीकरण रोकने की मांग की। उन्होंने कहा की लोगों को अतिक्रमण से राहत दिलाई जाए नहीं तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
बागेश्वर उपचुनाव में प्रचार कर लौटे हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस भारी अंतर से इस उपचुनाव को जीत रही है। भाजपा सरकारी मशीनरी और सत्ता का पूरी तरह दुरुपयोग करने में जुटी है। सरकारी गाड़ियों में शराब और पैसे बांटे जा रहे हैं। कांग्रेस समर्थक ग्राम प्रधानों और कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा है। लेकिन जनता बदलाव चाह रही है। सरकार के कामकाज से भारी एंटी इनकबेंसी है लिहाजा कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे