उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन 7 जिलों के लोग सावधान रहें

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन 7 जिलों के लोग सावधान रहें

Rain Alert

मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में मौसम फिलहाल बिगड़ा हुआ ही रहेगा, एक बार फिर से मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार  राजधानी देहरादून समेत सात जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रदेशभर में अगले कुछ दिनों तेज बारिश हो सकती है। इसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो सकते हैं। ऐसे में लोगों से अपील है कि बहुत जरुरी होने पर ही पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करें, अन्यथा घर पर ही रहें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे