उत्तराखंड में रहम के मूड में नहीं बदरा, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, सतर्क रहें

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड में रहम के मूड में नहीं बदरा, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, सतर्क रहें

Rain Alert

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अन्य जिलों में कई दौर की तेज बारिश के आसार हैं।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में सोमवार शाम कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। राजधानी देहरादून में हल्की बारिश हुई। वहीं, यमुनोत्री धाम में भी जमकर बारिश हुई। वहीं हल्द्वानी में सोमवार शाम करीब दो घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान भारी बारिश से लोगों को जलभराव की समस्या का समना करना पड़ा जबकि दमुआढूंगा स्थित रकसिया नाला भारी बारिश से उफान पर आ गया।

भारी बारिश का अलर्ट

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अन्य जिलों में कई दौर की तेज बारिश के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। इसके चलते मैदानी इलाकों में जलभराव होने से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा, पर्वतीय जिलों में तेज बारिश के दौरान दिन के साथ रात के समय भी सतर्कता के साथ रहें। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे