उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही! करीब 200 सड़कें बंद, युद्धस्तर पर खोलने का काम जारी
प्रदेश में अगर सड़कों की मौजूदा स्थिति की बात की जाए तो आज 8 जुलाई यानि आज 12 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 245 सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई चल रही है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम की कहर जारी है। भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। खासकर कुमाऊं में दो दिन से ज्यादा समय से लगातार बारिश हो रही है और उसके अभी भी रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी कुमाऊं में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को गोपेश्वर (चमोली) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुमाऊँ कमिश्नर, चम्पावत, ऊधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ क्षेत्र में हुई अत्यधिक वर्षा, इससे हुए नुकसान एवं राहत व बचाव कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान अधिकारियों को राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने, विभागों को आपसी सामंजस्य बना कर कार्य करने एवं हर संभावित परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन को राहत व बचाव कार्यों के लिए हाई अलर्ट मोड पर रहने तथा जिन स्थानों पर बाढ़ और जल भराव की स्थिति है वहाँ से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के निर्देश दिए। आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम, ज़िलाधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हूँ और हर परिस्थिति की मॉनिटरिंग कर रहा हूँ।
भारी बारिश के आसार
वहीं उत्तराखंड में आज भी अधिकतर जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। खासकर कुमाऊं के जिलों में बारिश ज्यादा कहर बरपा सकती है।
बारिश से संपर्क मार्ग बंद
प्रदेश में अगर सड़कों की मौजूदा स्थिति की बात की जाए तो आज 8 जुलाई यानि आज 12 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 245 सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई चल रही है।
जिलेवार बंद सड़कों की अगर बात की जाए तो रुद्रप्रयाग में 14 ग्रामीण मार्ग, उत्तरकाशी जिले में 3 ग्रामीण मोटर मार्ग, बागेश्वर जिले में 19 सड़कें, देहरादून जिले में 14 सड़कें, पिथौरागढ़ में 6 बॉर्डर रोड समेत 28 सड़कें, अल्मोड़ा में 19 सड़कें, नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा 38 सड़कें, चंपावत जिले में NH 09 समेत 35 सड़कें, पौड़ी गढ़वाल जिले में 16 सड़कें, चमोली जिले NH-58 समेत 35 सड़कें और टिहरी जिले में भी 1NH सहित 24 सड़कें बंद है। इन सड़कों में 6 बॉर्डर रोड, तीन नेशनल हाईवे समेत कुल 245 सड़कें प्रदेश में अवरुद्ध ह,. जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है।
चारधाम यात्रा जारी
रविवार को भारी बारिश की आशंका के चलते चारधाम यात्रा को स्थगित किया गया था लेकिन आज फिलहाल चारधाम यात्रा जारी रहेगी। चारधाम यात्रा मार्ग दिन में कई बार कई घंटों के लिए लैंडस्लाइड के कारण बंद हो रहे हैं. इसी खतरे को देखते हुए रविवार को चारधाम यात्रा स्थगित की गई थी। इन सब खतरों को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर ने चारधाम यात्रियों से मौसम की सही जानकारी लेकर ही यात्रा करने की अपील की है।
चमोली में भूकंप
भारी बारिश के कहर के बीच गढ़वाल मंडल के चमोली जिले में बीती रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात 9 बजे के बाद आए भूकंप की तीव्रता 3.5 थी। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए थे, हालांकि भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र 30.60 अक्षांश उत्तर और देशांतर 79.45 पूर्व में 5 किलोमीटर की गहराई पर था।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे