हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा- पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, महिला का हाथ कटकर हुआ अलग

हल्द्वानी ( उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दर्दनाक हादसे की खबर मिली है। मंदिर से लौट रहे एक परिवार का वाहन पेड़ से टकरा गया। हादसे में एक महिला का हाथ कटकर अलग हो गया, जबकि उसके पति समेत दो बच्चों को गंभीर चोटें आई.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हैड़ाखान निवासी रेवाधर अपनी पत्नी विमला देवी व बच्चों के साथ चोरगलिया स्थित सूर्यदेव मंदिर दर्शन के लिए गए थे। पूजा अर्चना के बाद रात में पूरा परिवार स्कॉर्पियो वाहन से घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि घर पहुंचने से पांच-छह किलोमीटर पहले वन विभाग के गेस्ट हाउस के पास वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में विमला देवी का एक हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कांस्टेबल महेश राणा व साथियों ने महिला समेत सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से एसटीएच भिजवाया. जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे