हल्द्वानी- पति - पत्नी की लड़ाई में पति की हुई मौत, आरोपी पत्नी गिरफ्तार
हल्द्वानी. (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी.से दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आई है। यहां पति पत्नी के विवाद में मारपीट में पति की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण सिंह भनवाल उम्र 46 साल देवल चौड़ बंदोबस्ती में पत्नी और 9 साल के बेटे के साथरहता था। वह रामपुर रोड स्तिथ सिद्धार्थ सिटी कॉलोनी में गार्ड था ।
बताया जा रहा है सोमवार दोपहर में लक्ष्मण सिंह डयूटी के बाद घर शराब पीकर पंहुचा उसकी पत्नी काम में जुटी हुई थी और बेटा स्कूल गया हुआ था। इसी बीच उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि लक्ष्मण ने मार पीट शुरू करदी । इसीबीच गीता के हाथ पर्दे के पाइप लग गया और उसने एक के बाद एक लक्ष्मण पर कई वार कर दिए। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई ।
सूचना के बाद मौके पर एसपी सिटी हरबंस सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस ने गीता को गिरफ्तार कर लिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे