लोकसभा चुनाव | सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा होने वाले गरीबों की पीड़ा नहीं समझ सकते: धामी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

लोकसभा चुनाव | सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा होने वाले गरीबों की पीड़ा नहीं समझ सकते: धामी

Dhami

मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा है। कांग्रेस मोदी जी को समाप्त करने की बात करती है जबकि मोदी जी प्रत्येक देशवासी के ह्रदय में विराजमान हैं। सोने का चम्मच में मुंह में लेकर पैदा होने वाले गरीबों की पीड़ा नहीं समझ सकते हैं।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में प्रदेश की पाचों लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव प्रचार जोरों पर है, बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा- पिछले चुनाव में हमने संकल्प लिया था कि हम समान नागरिक संहिता का कानून लेकर आएंगे। देश में भी यह मांग लंबे समय से उठती रही, जिसे हमने पूरा किया। समान नागरिक संहिता लागू करने का श्रेय उत्तराखण्ड के हर व्यक्ति को जाता है, जिन्होंने हमारी सरकार बनाई।

धामी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस कहती है कि हम मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू करेंगे, उनका यह घोषणा पत्र मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र है। धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत का सपना पूरा हो रहा है। पूरे विश्व में भारत की छवि बदल गई है। माननीय प्रधानमंत्री जी का सम्मान देश के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है।

पहले की सरकारों में इच्छा शक्ति की कमी थी। सैनिकों को गोली का जवाब देने के लिए आदेश लेना पड़ता था, लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व में गोली का जवाब गोलों से दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वन रैंक, वन पेंशन लागू हुई है। कांग्रेस ने कभी सैनिकों की चिंता नहीं की। हम सैनिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। देहरादून में शहीदों की स्मृति में भव्य सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि10 वर्षों में गांव से शहर तक चहुंमुखी विकास हुआ है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संचालित योजनाएं नए अवसर प्रदान कर रही हैं। जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना ने लोगों का जीवन आसान बनाया है।

उत्तराखण्ड में हमने जनता के हित में चुनौतीपूर्ण कार्य किए हैं। हम नकल रोकने के लिए नकल विरोधी कानून लेकर आए हैं। उत्तराखण्ड में दंगा करने वालों के साथ कानून अपना काम कर रहा है, अब उपद्रवियों से ही नुकसान की भरपाई हो रही है। हमने लैंड जिहाद और धर्मांतरण पर कार्रवाई की है। हमने मातृशक्ति के उत्थान के लिए मातृशक्ति के उत्सव आयोजित किए हैं। मातृशक्ति ने नए भारत की तस्वीर प्रस्तुत की है। उनके लिए हमने मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना शुरू की है।

मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा है। कांग्रेस मोदी जी को समाप्त करने की बात करती है जबकि मोदी जी प्रत्येक देशवासी के ह्रदय में विराजमान हैं। सोने का चम्मच में मुंह में लेकर पैदा होने वाले गरीबों की पीड़ा नहीं समझ सकते हैं।

कांग्रेस के लोग सिर्फ सत्ता की मलाई चाटना चाहते हैं, इनका लोगों से कुछ लेना-देना नहीं है। उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हम अपना पल-पल लगा रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी जी हमारा साथ दे रहे हैं। कांग्रेस में पतझड़ लग गया है। हर कोई भाजपा में आना चाहता है। तीन बार के विधायक रहे दिनेश अग्रवाल जी ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे