लोकसभा चुनाव | मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है, रिकॉर्ड मतों से चुनाव जिताना है: धामी
मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में 140 करोड़ परिवारजनों के लिए समर्पित होकर कार्य किया है और इस चुनाव में हमें माननीय मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करना है।
नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नैनीताल लोकसभा के अंतर्गत कुण्डेश्वरी में आयोजित जनसभा में प्रतिभाग करते हुए लोगों से बीजेपी उम्मीदवार अजय भट्ट के समर्थन में वोट की अपील की।
मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में 140 करोड़ परिवारजनों के लिए समर्पित होकर कार्य किया है और इस चुनाव में हमें माननीय मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करना है।
उत्तराखण्ड देवभूमि होने के साथ ही वीर भूमि भी है और देश के सैनिकों का सम्मान भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के जवानों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित अनेक क्षेत्रों में पूरे देश भर में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हुए हैं।
जब विश्व भर में कोरोना महामारी आई तब दुनिया के बड़े-बड़े देश अस्त-व्यस्त हो गए, बड़े-बड़े देशों की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई लेकिन फिर भी माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनी।
पिछली बार प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों में अजय भट्ट जी को आप सभी ने सर्वाधिक मतों से जिताकर संसद भेजा था, इस लोकसभा चुनाव में भी आप सभी को यह रिकॉर्ड कायम रखना है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे