नौकरी की तलाश में गया था हल्द्वानी, बनभूलपुरा हिंसा में युवक की गोली लगने से मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

नौकरी की तलाश में गया था हल्द्वानी, बनभूलपुरा हिंसा में युवक की गोली लगने से मौत

4444


 

हल्द्वानी  (उत्तराखंड पोस्ट)  बिहार के भोजपुर जिले के छैनेगांव निवासी प्रकाश कुमार सिंह घर से काम की तलाश में हल्द्वानी आया। मगर बनभूलपुरा में हिंसा के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। खबर मिलने के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया है और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

 

जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी हिंसा में मृत युवक आरा के सिन्हा ओपी क्षेत्र के छीनेगांव निवासी श्यामदेव सिंह का बेटा प्रकाश कुमार (24) प्रकाश रोजगार की तलाश के लिए आठ फरवरी को हल्द्वानी पहुंचा। इस दौरान हल्द्वानी में अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन के बाद हिंसा भड़क उठी। इसमें युवक को बनभूलपुरा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि उपद्रवियों द्वारा चलाई गोली या फिर पुलिस फायरिंग में प्रकाश की मौत हुई है, यह अभी साफ नहीं हो सका है।

 

 प्रकाश की मां ने बताया कि मेरी शादी के बाद हम लोगों को बेटा नहीं हो रहा था, जिसकी वजह से हमने कई देवी-देवताओं से मन्नत मांगी। उसके बाद पांच बेटियों के बाद एक बेटे का जन्म हुआ था।प्रकाश की मौत की खबर के बाद पूरे परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे