नैनीताल | खाई में गिरी कार, क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने बचाया, शेयर किया वीडियो

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

नैनीताल | खाई में गिरी कार, क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने बचाया, शेयर किया वीडियो

shami

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद इन दिनो आराम कर रहे है। इस दौरान शमी उत्तराखंड के नैनीताल आए थे कि उनके सामने एक हादसा हो गया।


नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद इन दिनो आराम कर रहे है। इस दौरान शमी उत्तराखंड के नैनीताल आए थे कि उनके सामने एक हादसा हो गया।

कार एक्सीडेंट में घायल लोगों को शमी ने ना सिर्फ बचाया बल्कि वे उनकी मदद भी की। शमी ने घटना का एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। इसके बाद फैंस उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

मोहम्मद शमी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, वे बहुत भाग्यशाली हैं कि भगवान ने उन्हें दूसरी जिंदगी दी। उनकी कार मेरे सामने नैनीताल के पास पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई। हमने उन्हें सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। इसके बाद वे घायल लोगों की मदद करते हुए भी दिखाई रहे हैं। उनके आस-पास कई लोग मौजूद हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार 10 मैच जीते थे। हालांकि फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. वर्ल्ड कप के बाद सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. सूर्यकुमार यादव की अगुआई में युवा टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज खेल रही है। अब टीम इंडिया को अगले महीने साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। दौरे पर टीम को 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट खेलने हैं। टेस्ट सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे