हल्द्वानी में 'युवती से चलती कार में गैंगरेप' मामले में आया नया मोड़, जानें पूरा मामला

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी में 'युवती से चलती कार में गैंगरेप' मामले में आया नया मोड़, जानें पूरा मामला

rape


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात चलती कार में युवती के साथ गैंगरेप की खबर से हड़कंप मच गया था। अब युवती से गैंगरेप मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामूहिक दुराचार जैसा कोई मामला नहीं है, बल्कि सिर्फ छेड़छाड़ हुई है।

 

 जानकरी के मुताबिक एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बताया कि रविवार को मुखानी थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवती थाने पहुंची थी। उसने आरोप लगाया था कि शनिवार शाम को वह रामपुर रोड स्थित कैंसर इंस्टीट्यूट के पास से गुजर रही थी। तभी सड़क से गुजरे टाटा पंच कार में सवार चार युवकों ने युवती को कार में खींच लिया और गाड़ी लॉक कर ली।  युवती ने आरोप लगाया कि युवकों ने उसका फोन ले लिया और सभी शराब पी रहे थे। उन्होंने युवती को भी जबरदस्ती शराब पिला दी। इसके बाद गाड़ी करीब तीन घंटे तक हल्द्वानी की सड़कों में घूमती रही।

आरोप लगाया था कि उसके बाद उसे मुखानी चौराहे पर फेंककर फरार हो गए। जहां किसी तरह उसने अपने दोस्त को बुलाया और घर पहुंची। रविवार को युवती अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंची और आरोपी मनोज, सोनू, आशू और ऋषि के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो आरोपियों गौजाजाली निवासी ऋषि और मंगलपड़ाव निवासी मनोज को हिरासत में ले लिया है। कार को भी बरामद कर लिया है पूरे मामले में पुलिस ने धारा 363 (अपहरण) और 376 (गैंगरेप) के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की तो पूरा मामला फर्जी निकला.

 

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया पुलिस द्वारा पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे, युवती के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला गैंगरेप जैसा सामने नहीं आया. जांच पड़ताल की तो पता चला कि युवती के साथ चार युवकों ने छेड़छाड़ की है. जहां चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 354 (छेड़छाड़) और 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूरे मामले में पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई बिना नंबर की कार को भी बरामद किया है. पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे