हल्द्वानी में अब बिना मास्क घूमना पड़ेगा महंगा, होगी ये कार्रवाई

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी में अब बिना मास्क घूमना पड़ेगा महंगा, होगी ये कार्रवाई

Haldwani Savin Bansal

 उत्तराखंड में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है, इसके साथ ही लोगों ने लापरवाही बरतनी भी शुरू कर दी है।


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है, इसके साथ ही लोगों ने लापरवाही बरतनी भी शुरू कर दी है।

हल्द्वानी शहर में लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे है। कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए एक बार फिर से प्रशासन अब सख्त हो गया है

शुक्रवार को प्रशासन ने एक बार फिर मास्क चेकिंग को लेकर शहर भर में अभियान चलाया। बता दें कि नगर निगम और पुलिस की टीम के साथ मिलकर कई मुख्य जगहों पर चेकिंग की गई। सिर्फ चेकिंग ही नहीं मास्क ना पहनने वालों के धड़ाधड़ चालान भी काटे गए। कई जगह तो चेकिंग के लिए गई टीमों के साथ लोगों ती नोकझोंक भी हो गई।सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने वॉकवे मॉल में सैंपलिंग की गई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे