उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, चारधाम यात्री ध्यान दें
![rain](https://uttarakhandpost.com/static/c1e/client/81975/uploaded/868dffd7fe027cfb45b1f8e4f0af40ba.jpg)
मौसम विभाग ने 24 से 26 जून और 29 जून को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को राज्य में में पर्वतीय जनपदों में कुछ जगह पर हल्की बारिश हो सकती है, इसके बाद 24 जून से राज्य भर का मौसम बदलता हुआ दिखाई देगा।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भीषण गर्मी के बीच प्रदेशवासियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में प्री मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। पिछले 48 घंटे के दौरान कई जगहों पर बारिश होने के चलते तापमान में भी गिरावट आयी है। आने वाले दिनों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार 24 जून से 30 जून तक प्रदेश के कई जिलों में गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने के आसार है इसीलिए मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा मार्ग समेत प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने 24 से 26 जून और 29 जून को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को राज्य में में पर्वतीय जनपदों में कुछ जगह पर हल्की बारिश हो सकती है, इसके बाद 24 जून से राज्य भर का मौसम बदलता हुआ दिखाई देगा।
मौसम विभाग की तरफ से आने वाले दिनों में चारधाम यात्रा मार्गों के लिए विशेष तौर पर सुझाव जारी किए गए हैं। मौसम विभाग ने श्रद्धालुओं से अपील है कि वो मौसम की जानकारी लेकर ही चारधाम यात्रा मार्ग पर आगे बढ़े। बारिश के दौरान पहाड़ी मार्गों पर लैंडस्लाइड की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में यात्रियों को विशेष सावधानी बरतनी होगी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे