उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट, अगले 48 घंटे संभल कर रहें
मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के साथ ही गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में भी भारी से अति भारी बारिश होने का पूर्वानुमाना जारी किया है। कुमाऊं क्षेत्र तेज बारिश से ज्यादा प्रभावित रहेगा जबकि गढ़वाल के भी कुछ जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। प्रदेश में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य में अगले 48 घंटे मौसम के लिहाज से बेहद संवेदनशील होने जा रहे है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के साथ ही गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में भी भारी से अति भारी बारिश होने का पूर्वानुमाना जारी किया है। कुमाऊं क्षेत्र तेज बारिश से ज्यादा प्रभावित रहेगा जबकि गढ़वाल के भी कुछ जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की माने तो 7 जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे लोगों के लिए समस्याएं बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने कुमाऊं के अधिकतर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। इसी तरह गढ़वाल के कुछ जिले भी रेड अलर्ट में रखे गए हैं। गढ़वाल में भी पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र उत्तराखंड के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि पर्वतीय जनपदों में भूस्खलन को लेकर विशेष नजर रखने की जरूरत है, इसके अलावा नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को भी इस दौरान विशेष तौर पर सावधानी बरतनी चाहिए।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे