हल्द्वानी से दुखद खबर- यहां ट्रेन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत ,परिजनों में मचा कोहराम

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को लालकुआं से बरेली जा रही ट्रेन की चपेट में आने से वीआईपी गेट के पास रेलवे ट्रैक पर युवक की दर्दनाक मौत हो गई । ट्रेन की चपेट में आने से उसका सर धड़ से अलग हो गया था। शव की शिनाख्त सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र बिशन सिंह रावत उम्र लगभग 30 वर्ष, पता:- ग्राम मोरी पटोरी, पोस्ट ऑफिस मोतियापाथर, जिला अल्मोड़ा हाल निवासी हल्द्वानी के रूप में हुई है।
परिजनों के मुताबिक युवक बीते 4 दिनों से घर से लापता था जिसकी लिए लगातार ढूंढ खोज की जा रही थी मगर उसका कहीं पता नहीं चला वह लालकुआं कैसे पहुंचा इसकी जानकारी भी नहीं है। मृतक युवक शादीशुदा था और उसका एक 6 माह का बेटा और 18 माह की बेटी भी है। घटना के बाद वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे