हल्द्वानी से दुखद खबर - यहां करंट लगने से महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां गौलापार क्षेत्र में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
घटना गौलापार क्षेत्र के हिम्मतपुर नकायल गांव का है। जानकारी के मुताबिक महिला अपने घर के पीछे किसी काम के लिए गई थी,जहां पर करंट लगने से महिला की मौत हो गई। महिला की उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है ।
महिला के पति गुजरात में नौकरी करते हैं और महिला के दो छोटे बच्चे हैं, महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है । फिलहाल महिला के शव को पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे