उत्तराखंड से दुखद खबर- भाजपा नेत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड से दुखद खबर- भाजपा नेत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

accident


 

रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत रामनगर क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है । यहां एक भाजपा महिला नेत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

 

मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर के ग्राम ढिकुली निवासी नंदी रावत उम्र 48 वर्ष पत्नी गोविंद सिंह रावत बीजीपी में ग्रामीण मंडल महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष थी। रविवार की देर शाम नंदी रावत टेंपो से उतारकर अपने घर की तरफ जा रही थी। इस बीच किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

गंभीर रुप से घायल नंदी रावत को तुरंत रामनगर चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत चिंताजनक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर काशीपुर रेफर कर दिया गया। काशीपुर के चिकित्सालय में उपचार के दौरान सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। भाजपा नेत्री की मौत पर जहां क्षेत्र में शोक की लहर है वही भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुख प्रकट किया।


 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे