हल्द्वानी में सनसनीखेज घटना - प्रेमिका की मौत के बाद युवक ने उठाया यह खौफनाक कदम
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है। यहां भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि युवक मूल रूप से बागेश्वर का रहने वाला है। युवक हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में वार्ड ब्वॉय था। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने तिकोनिया के समीप वन विभाग परिसर की दीवार पर एंगल से शव लटका हुआ देखा। शव मिलने से आसपास सनसनी फैल गई।
जांच में युवक के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ जिसके आधार पर युवक की शिनाख्त बागेश्वर गरुड़ अंकुर कुमार के रूप में की गई ।
बताया जा रहा है कि युवक का एक युवती से लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ समय पूर्व प्रेमिका की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। उप निरीक्षक दिनेश कुमार जोशी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे