हल्द्वानी- ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आई स्कूटी सवार छात्रा, मौत से घर में मचा कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी- ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आई स्कूटी सवार छात्रा, मौत से घर में मचा कोहराम

accident


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। लालकुआं के बिंदुखत्ता क्षेत्र में एक स्कूटी सवार छात्रा ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गई। इस हादसे में छात्रा की मौत हो गई. हादसे के बाद छात्रा के घर में कोहराम मचा हुआ है ।

 

 

जानकारी के अनुसार, बिन्दुखत्ता के खुरियाखत्ता नंबर 12 निवासी महेश कार्की की बेटी तनूजा कार्की (20 वर्ष) रोज की तरह बुधवार सुबह कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए कार रोड स्थित कंप्यूटर सेंटर जा रही थी। जैसे ही वह हनुमान मंदिर अंबेडकर भवन के पास पहुंची थी, तभी पीछे से आ रही मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तनूजा की स्कूटी को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर लगने के बाद तनूजा  बीच सड़क पर गिर गई और ट्रैक्टर का एक टायर उस पर चढ़ गया।

 

 

मौके पर मौजूद लोग गंभीर हालत में तनुजा को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है. लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे